
28 नवंबर को सड़क हादसे में जिले के उभरते क्रिकेटर अंबुज कुमार की मौत हो गई थी साथ हीं उसी हादसे में वृद्ध बलिराम विश्वकर्मा की भी मौत हो गई थी। युवा क्रिकेटर की मौत पर पूरा जिला शोक में डूब गया था।शनिवार को अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी स्नेह लता कुमारी द्वारा इन मृतकों के परिजन को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया। दोनों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। बताया गया कि पुरानी शहर के वार्ड संख्या पांच निवासी कुसुम कांति देवी एवं दाउदनगर प्रखंड के कनाप निवासी सुमंगल विश्वकर्मा को उक्त राशि का चेक दिया गया है। सीओ द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत मृतक अंबुज कुमार की मां कुसुम कांति देवी एवं बलराम विश्वकर्मा के पुत्र सुमंगल विश्वकर्मा को चार चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया ।सीओ ने बताया कि इनके द्वारा सभी वांछित प्रपत्र जमा किए जाने के उपरांत इन्हें उक्त राशि का चेक प्रदान किया गया है।सीओ ने सड़क दुर्घटना में अंबुज एवं बलिराम विश्वकर्मा के निधन पर संवेदना जताते हुए कहा कि दुख की घड़ी में वे पीड़ीत परिवार के साथ हैं ।इस मौके पर राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश सिंहा ,अब्दुल कलाम ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कौशल शर्मा ,अंचल नाजिर आदि उपस्थित थे।
