
सांकेतिक तस्वीर
21 जनवरी 2019 सोमवार को रात्री 8 बजे दाउदनगर के वार्ड सं०16 स्थित पीर इलाही बाग़ में जलशा-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी स० का आयोजन स्वर्गीय डॉ० मनव्वर शाह मासूम के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किया जायेगा। जिनमें कई अध्यात्म के जानकार धर्मगुरु उपस्थित होंगे और ईस्लाम मज़हब से जुड़े कई पहलुओं पर आध्यात्मिक भाषण (तक़रीर) करेंगे। इस आयोजन के आयोजकर्त्ता ने शहर के सभी लोगों को उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया है।