शहर में कई स्थानों व मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न है। अभी हाल में ही अब्दुल बारी रोड़ की समस्या का समाधान तो कर दिया गया है वहीं अफीम कोठी में भी जलजमाव से मोहल्लेवासी परेशान हैं। इधर शहर के वार्ड संख्या पांच में भी दाउदनगर बारुण रोड स्थित कदम तल चौधरी मुहल्ला में जल जमाव के कारण स्थानीय नागरिक परेशान हैं। परेशान नागरिकों ने जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराने की मांग की है। इससे संबंधित एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन स्थानीय नागरिकों द्वारा नगर परिषद के मुख्य पार्षद को दिया गया है, जिसमें कदम तल चौधरी मुहल्ला में नाली का पानी निकासी के लिए मुन्नी चौधरी के घर से बद्री यादव के घर तक नाली निर्माण कराने की मांग की गई है ।बबन चौधरी, फुलकेसर देवी ,जितेंद्र चौधरी, अनिल कुमार चौधरी ,मोहन चौधरी समेत अन्य नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि उक्त मुहल्ले में नाली का पानी की निकासी की व्यवस्था विगत वर्षों से नहीं किए जाने के कारण पानी जमा रहा है ,जिसके कारण बीमारी फैलने व घर गिरने की संभावना से उत्पन्न है।इस संबंध में कई बार नप के पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इसके बाद इस समस्या का निराकरण अभी तक नहीं किया गया है।नागरिकों ने नया नाली निर्माण कराने का आग्रह करते हुए कहा है कि यदि नप द्वारा नाली का निर्माण कर दिया जाता है तो जल जमाव की समस्या का समाधान हो सकता है ।नागरिकों के इस आवेदन पर वार्ड पार्षद बसंत कुमार द्वारा भी अनुशंसा की गई है ,जिसकी प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी को भी दी गई है।