शहर के मौलाबाग मोड़ के पास शराब के नशे में पकड़े गए पिकअप वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।इस संबंध में दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक 22 वर्षीय अमर कुमार पटना जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित माधोपुर गांव का रहने वाला है ।उसे पकड़ कर थाना लाए जाने के बाद उसकी चिकित्सीय जांच कराई गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। विदित हो कि बुधवार की देर शाम मौलाबाग मोड़ पर सड़क जाम हो गया था। बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक पिकअप वाहन लेकर दाउदनगर आया था और किसी दूसरे बाइक चालक से उसकी हल्की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद बाइक चालक उसका चाबी लेकर चला गया था। इसके बाद चालक द्वारा सड़क पर ही हल्ला हंगामा किया जा रहा था।मुख्य सड़क पर ही पिक अप वाहन खड़े किए जाने से मौलाबाग मुख्य सड़क पर जाम लग गया था।पुलिस ने पहुंचकर पिकअप वाहन को हटाते हुए सड़क जाम को हटवाया था तथा उक्त चालक को शराब के नशे में होने के कारण पकड़ कर थाना लाया गया था।