
दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगने के बाद गुरुवार को दाउदनगर नासरीगंज के बीच निर्माणाधीन सोन पुल एवं एप्रोच रोड पर दो पहिया वाहन न के बराबर चलते दिखे।अधिकांश लोग सोन पुल से पैदल आवागमन कर रहे थे।सोन पुल निर्माण करा रही एचसीसी कंपनी के प्रशासनिक प्रबंधन आशुतोष कुमार पांडेय ने बताया कि आम जनता से की गई अपील का बेहतर असर दिख रहा है। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अत्यंत जरूरी है कि निजी वाहनों का आवागमन नहीं हो ।निर्माण कार्य को फाइनल टच दिया जा रहा है ,जिसके कारण निजी वाहनों के आवागमन पर रोक लगना आवश्यकता था, जिसे देखते हुए निजी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने एक बार फिर आम जनता से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों से निर्माणाधीन सोन पुल एवं अप्रोच रोड पर आवागमन न करें।स्कूल वाहनों का भी परिचालन नहीं कराया जाए। उद्घाटन होने तक इसका पालन करें। 31 जनवरी तक दाउदनगर बारुण रोड से नासरीगंज की ओर तक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे लेकर काम तेज गति से कराया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि दाउदनगर एवं नासरीगंज की पुलिस द्वारा भी सकारात्मक सहयोग किया जा रहा है।
