बुधवार की देर शाम काफी देर तक शहर के मौलाबाग मोड़ पर जाम का नाजरा रहा, जिसे पुलिस ने पहुंच कर समाप्त करवाया।मिली जानकारी के अनुसार एक पिक अप वाहन से किसी बाइक चालक को झटका लग गया, जिसके बाद बाइक चालक ने पिकअप वाहन चालक का चाबी और मोबाइल छीन लिया और भाग गया। पिकअप वाहन का चालक शराब के नशे में बताया जाता है।उसके बाद पिकअप वाहन मुख्य सड़क पर ही खड़ा रह गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई ।सड़क जाम हो गया।उसी दौरान दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह एवं सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ के नेतृत्व में पुलिस पहुंच गई और पिकअप वाहन को धक्का दिलवा कर किनारे लगाया गया।जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वाहन चालक शराब के नशे में होने के होने के कारण उसे पकड़ कर थाना लाया गया है और उसकी चिकित्सीय जांच कराई जा रही है।