
प्रखंड में मंगलवार को खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई ।जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में इस अभियान की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ,प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार एवं सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने संयुक्त रूप से की वहीं कादरी विद्यालय में अभियान की शुरुआत ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया।इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह एवं राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज में उपस्थित थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.यतींद्र प्रसाद ने बताया कि 15 जनवरी से इस अभियान की शुरुआत की गई है।18 दिन टीकाकरण किए जाएंगे। प्रथम दो सप्ताह विद्यालयों में तथा दूसरे दो सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों ,ईट भट्टों एवं दूरदराज के क्षेत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। खसरा रूबेला टीकाकरण से बच्चों को कई बीमारियों से बचाव होगा।खसरा एक जानलेवा बीमारी है, इसके कारण निमोनिया, दस्त एवं जीवन के लिए अन्य घातक बीमारियां हो सकती हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिंहा ने कहा कि नौ महीने से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों को खसरा रूबेला का टीकाकरण किया जा रहा है। इस मौके पर कादरी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उगेंद्र कुमार सिंह, स्वास्थ्य कर्मी आलोक कुमार, सुनील कुमार ,बृजमोहन लाल आदि उपस्थित थे।