
मंगलवार से अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न कॉलेजों एवं प्लस टू स्कूलों में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा प्रारम्भ हो गया।प्रायोगिक परीक्षा को लेकर विभिन्न कॉलेजों एवं प्लस टू स्कूलों में छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ देखी गई।कॉलेजों एवं प्लस टू विद्यालयों में बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। इसी क्रम में महिला कॉलेज दाउदनगर में भी छात्रायें प्रायोगिक परीक्षा देती दिखी।प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद सिंह एवं व्याख्याता जसलोक कुमार ने बताया कि 15 जनवरी से 21 जनवरी तक महिला कॉलेज की छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा ली गई। इस कॉलेज से विज्ञान संकाय में 565 एवं कला संकाय में 467 छात्राएं परीक्षा देंगे। वहीं, हसपुरा के रामदेव प्रसाद सैनिक महिला कॉलेज का भी परीक्षा केंद्र महिला कॉलेज दाउदनगर को ही बनाया गया है, जिसके परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 18 जनवरी से शुरू होगी। प्रतिदिन विषय वार करीब दो सौ छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। परीक्षार्थियों ने संबंधित केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा में भाग लिया।