शहर के वार्ड संख्या 24 के नागरिकों ने नगर परिषद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर अफीम कोठी में हो रहे जलजमाव की समस्या का समाधान अतिशीघ्र कराने की मांग की है।इस मुहल्ले में जल जमाव से लोग परेशान हैं।घरों में नाली का पानी प्रवेश कर जा रहा है।
नागरिकों द्वारा दिए गए आवेदन पर वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद एवं नप के पूर्व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ने भी अनुशंसा करते हुए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता जताई है।मो.वली उल्लाह अंसारी, मंसूर आलम, रिजवान आलम ,अब्दुल वकील ,पवन कुमार, अरमान आलम,मनोज चौधरी,दीपक कुमि समेत अन्य नागरिकों द्वारा आवेदन में कहा गया है कि अफीम कोठी की गड़ही की भरावट हो जाने के कारण अफीम कोठी में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसके कारण मुहल्लज एवं घरों में पानी जा रहा है।मुहल्ले वासियों का जीवन नारकीय हो गया है।इस गड़ही में कई वार्डों का पानी आता है और अब जब गड़ही की भरावट की जा रही है तो जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। यह पानी अफीम कोठी मुहल्ले में आकर जमा हो जा रहा है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने आवेदन में कहा है कि अगर जल्द समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया तो मुहल्ले वासी मिलकर आ रही नाली के पानी को बंद कर देंगे।