
प्रखंड कार्यालय के समक्ष दाउदनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी के रवैया के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बिहार राज्य आंगनबाड़ी संघ संघर्ष समिति द्वारा बीडीओ जफर इमाम का पुतला दहन किया गया।आंगनबाड़ी सेविका सहायिका प्रदर्शन करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची । पुतला दहन के उपरांत धरना भी दिया गया।धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक सूर्य देव पांडेय, जिला मंत्री डैजी, बसंती यादव, मीना कुमारी, रेनू सिन्हा समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर 29 दिसंबर 2018 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार सरकार के कल्याण मंत्री का पुतला दहन बाल विकास परियोजना कार्यालय पर करने वाली थी, जिसकी सूचना मुख्यमंत्री के साथ- साथ जिला पदाधिकारी, समाज कल्याण मंत्री एवं सभी वरीय पदाधिकारियों को एक सप्ताह पूर्व ही दे दी गई थी, परंतु दाउदनगर बीडीओ ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर तालाब के पास सेविकाओं के हाथ पुतला छीन लिया और कथित रूप से अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया, जो बिल्कुल अव्यवहारिक एवं असंवैधानिक है। वक्ताओं ने कहा कि संघ की ओर से कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया था, परंतु आज तक प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। फिर भी अगर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा .इस मौके पर प्रमिला कुमारी, कृष्ण कुमार ,संगीता कुमारी, सुमन लता ,करुणा सिंहा,सुप्रिया कुमारी समेत अन्य सेविका सहायिका उपस्थित थे।आंगनबाड़ी सेविकाओं सहायिकाओं के धरना प्रदर्शन के पक्ष में भाकपा माले भी उतर पड़ी। भाकपा माले के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह,खेग्रामस के जिला सचिव राजकुमार भगत ,भाकपा माले के टाउन सचिव बिरजू चौधरी समेत अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरना का समर्थन किया। पूर्व विधायक एवं भाकपा माले नेता राजाराम सिंह ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर संबोधित किया।धरना के बाद समिति के शिष्टमंडल द्वारा अंचलाधिकारी दाउदनगर को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 29 दिसंबर की घटना का जिक्र करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।