
सोनतटीय क्षेत्र में मकर सक्रांति के अवसर पर
लगने वाले में मेले का लोगो ने भरपूरआनंद उठाया
हालांकि अधिकांश लोगों द्वारा मकर सक्रांति का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा ।मकर सक्रांति का त्योहार दो दिन होने के कारण कई ने सोमवार को त्योहार मनाया वहीँ मंगलवार को भी मनाया जाएगा ।आचार्य लाल मोहन शास्त्री के अनुसार 14 जनवरी सोमवार की रात्रि 2 बजकर 19 मिनट पर मकर राशि मे सूर्य का आगमन हुआ है अतः मंगलवार को शुभ होगा।
लेकिन 14 जनवरी को ही मेला लगने की परंपरा रही है, जिसके अंतर्गत इस वर्ष भी काली स्थान की ओर बाबा भूतनाथ मंदिर प्रांगण में मेला लगा, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेला का भरपूर आनंद उठाया। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोन नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की और उसके बाद सोनतटीय क्षेत्र स्थित मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की गई। फिर मेला का आनंद लिया गया।काफी संख्या में लोग रोहतास जिला के नासरीगंज भी पहुंचे और नासरीगंज में लगने वाले मेले का आनंद उठाया। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष इस इलाके से काफी संख्या में लोग सोन नदी पार कर नासरीगंज में जाकर मकर सक्रांति मेला का आनंद उठाते रहे हैं। अब सोन पुल बनने के बाद इस इलाके के लोगों को और सुविधा हो गयी है और काफी संख्या में लोग पैदल भी नासरीगंज की ओर जाते हुए देखे गए। वहीं अधिकांश घरों में मकर सक्रांति का त्योहार मंगलवार को मनाये जाने की तैयारी की गई है।