ससुराल एवं मायके से गहना चुराने के आरोप में
एक महिला को दाउदनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ अपने ससुराल व मायके से गहना चुराकर भागने का आरोप है।महिला का ससुराल पौथु थानाक्षेत्र के इटार एवं मायका दाउदनगर थानाक्षेत्र के संसा गांव में है।उसके परिजन द्वारा ही उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई थी ।उस पर करीब 30 से 40 हजार रुपये का जेवरात चोरी करने का आरोप है।ससुराल व मायका से गहना चुराने के बाद वह हसपुरा थाना क्षेत्र के ईंटवा गांव में अपनी मौसी के घर चली गयी थी।वहीं से उसके भाई ने पकड़कर दाउदनगर पुलिस के हवाले कर दिया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद उक्त महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।