शहर के मुख्य बाजार स्थित बजाजा रोड के सामने वाली सड़क टूट जाने से पानी सड़क पर आ जा रहा है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके लिए नागरिकों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर मुख्य सड़क पर पानी बहने की समस्या की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है।विशाल कुमार, विनय कुमार, रोहित कुमार ,जितेंद्र कुमार रंजीत कुमार, बबलू कुमार,मनोरंजन प्रसाद गुप्ता समेत अन्य ग्रामीणों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि शहर के मुख्य बाजार स्थित बजाजा रोड के सामने की सड़क दब गई है और उसके दबने से बजाजा रोड की ओर से आने वाली पाइप टूट गई है। इसके कारण पानी रोड पर भरा हुआ है, जिससे आसपास के दुकानदारों एवं राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।भारी वाहनों को पार करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।यह समस्या करीब दो महीने से व्याप्त है। यदि इसे ठीक नहीं किया गया तो पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो जाएगी। नागरिकों ने इस समस्या का समाधान कराने की मांग नगर कार्यपालक पदाधिकारी से की है।