रविवार को अनुमंडल अस्पताल सभागार में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने सात निश्चय के तहत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पंचायत में किस मद में कितनी राशि खर्च हुए हैं उसकी पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मियों से यह ब्यौरा लिया गया ।समीक्षा बैठक करते हुए डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश सभी कर्मियों को दिया और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे योजनाओं की जांच पड़ताल करें और जो कुछ भी कमियां रह रही हैं उसे जल्द से जल्द दूर करायें और आवश्यक कार्रवाई करें। ग्रामीण आवास सहायकों से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की गई।डीएम ने बताया कि सात निश्चय योजना को गति प्रदान करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। डीएम ने बताया कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि नल जल योजना की गति धीमी है, जिसमें तेजी लानी होगी .कुछ वार्डों में कार्य काफी पीछे चल रहे हैं।फरवरी तक हर घर नल जल योजना का लाभ आम जनता को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। जो शौचालय निर्माण अधूरे पड़े हुए हैं, उनका निर्माण कर जल्द से जल्द पूरा कराकर प्रोत्साहन राशि भुगतान कराएं।प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा करते हुए मिशन 15 जनवरी की समीक्षा की गई और डीएम ने कहा कि बचे हुए दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। इस बैठक में एसडीओ अनीश अख्तर,बीडीओ जफर इमाम, सीओ स्नेह लता कुमारी के अलावे विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास सहायक, सीएलटीएस एवं अन्य प्रखंड कर्मियों पंचायत कर्मी उपस्थित थे।