
रविवार की देर रात दाउदनगर बारुण रोड पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि बाइक पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।मृतक की पहचान
दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी गांव का निवासी 38 वर्षीय गब्बर यादव के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दाउदनगर बारुण रोड पर एक डंपर पहले से लगा हुआ था। बारुण रोड की ओर से दाउदनगर की ओर आ रहे बाइक सवार युवक ने खड़ी डंपर में पीछे से धक्का मार दिया, जिसके कारण युवक गब्बर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति इमामगंज निवासी मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर भेजा गया है। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई ।संवाद प्रेषण तक दाउदनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है।दाउदनगर-बारुण रोड पर जाम लगा हुआ है।
