
कुचा गली स्थित नवज्योति शिक्षा निकेतन का 15 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया।संस्था के 15 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर केक भी काटा गया तथा विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें बच्चो ने अपने प्रस्तुति से मन मोह लिया।इससे पहले उद्घाटन भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, प्रो. अवधेश सिंह, समाजसेवी इं. गुलाम रहबर, संस्था के निदेशक नीरज कुमार उर्फ महेश टंडन, प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसी पूंजी है ,जिसे कोई बांट नहीं सकता ,जिसे कोई चुरा नहीं सकता। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें।बच्चे कठिन परिश्रम करते हैं तो एक न एक दिन उन्हें उनका लक्ष्य हासिल हो जाता है। संस्था के निदेशक नीरज कुमार उर्फ महेश टंडन ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में शिक्षकों के साथ माता-पिता एवं अभिभावकों का भी योगदान होता है ।माता पिता द्वारा दिए गए संस्कार ही सफलता का कारण बनता है। किसी भी कार्य को करने से पहले अनुशासन रखना सीखें. विद्यालय में नाम लिखवाने मात्र से माता पिता का कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता ।अपने बच्चों के भविष्य को संवारने में भी निरंतर उनके प्रयास की आवयकता होती है।इं.गुलाम रहबर ने कहा कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए।असफलता से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है।प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने कहा कि 25 दिसंबर को टैलेंट टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके विजेता प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जा रहा है।दोनों ग्रुप में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडेय ने किया, जिनका सहयोग वेद प्रकाश ने किया।इस मौके पर शिक्षक सुमंत पांडेय, संतोष शर्मा, महेंद्र प्रसाद ,विक्की कुमार, शंभू कुमार, नेहा पांडेय, वीणा कुमारी ,अर्चना कुमारी ,लीलावती देवी, राजंती देवी ,सुनील पुरी आदि उपस्थित थे।

