प्रखंड के तरारी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर शुरू हो गया।तरारी पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम एवं तरारी पंचायत की मुखिया संगीता देवी आदि ने किया।विदित हो कि इस प्रखंड में संसा एवं तरारी पंचायत में पंचायत सरकार भवन बना हुआ है। संसा पंचायत में 31 दिसंबर को आरटीपीएस काउंटर की शुरुआत कराई गई थी और अब गुरुवार को तरारी पंचायत सरकार भवन में भी आरटीपीएस काउंटर की शुरुआत करा दी गई। बीडीओ ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर से संबंधित सारी सुविधायें पंचायत सरकार भवन से ही उपलब्ध हो जाएगी। ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिए जाएंगे।पंचायत सरकार भवन में कर्मियों का रोस्टर बनाया गया है और उसके अनुसार सरकारी कर्मियों को अपनी सेवा देनी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण योजना चलाई गई है, जिसका कार्यांवयन किया जा रहा है। ग्रामीणों को किसी भी सरकारी कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और उन्हें पंचायत सरकार भवन में ही सुविधायें उपलब्ध हो जाएंगे।