
अनुमंडल कार्यालय के पास बने बिहार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी नेता स्व. रामविलास सिंह की प्रतिमा का अनावरण चार जनवरी (शुक्रवार) को उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। जिसकी सारी तैयारियां पूरी पूरी है।बिहार सरकार के उर्जा , मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा विधायक विरेंद्र कुमार सिन्हा एवं ओबरा विधानसभा जदयू प्रत्याशी रह चुके जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी मौजूद रहेंगे। यह आयोजन विधिज्ञ संघ दाउदनगर के तत्वाधान में कराया जा रहा है, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।गुरुवार को उनकी आदमकद प्रतिमा परिसर का रंग-रोगन किया जा रहा था। उद्घाटन का शिलापट्ट लगाया जा रहा था।वहीं, अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित खुले मैदान में मंच का निर्माण कराया जा रहा था।जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने भी आयोजन स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। कार्यक्रम की तैयारी में लगे अधिवक्ता उमेश कुमार सिंह एवं शशि भूषण सिंह ने बताया कि दाउदनगर अनुमंडल के विकास में पूर्व मंत्री रामविलास सिंह का अहम योगदान रहा था। दाउदनगर को अनुमंडल का दर्जा मिलना उन्हीं का देन था।दाउदनगर में सिंचाई प्रमंडल कार्यालय समेत विभिन्न सरकारी सरकारी कार्यालयों की स्थापना में उन्हीं का योगदान रहा था। दाउदनगर के विकास में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है।