शुक्रवार के देर शाम दाउदनगर गया रोड स्थित मखरा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 60 वर्षीय वृद्ध गोपाल राम की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मखरा गांव के निवासी गोपाल राम अपने घर जाने के क्रम में मखरा स्टैंड के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा जा रहा है।