पहले की मारपीट जब आरोपित बने तो सुलह कराने के दबाव बनाते हुए फिर से मारपीट का मामला सामने आया है।दाउदनगर थाना क्षेत्र के लाला अमौना गांव में एक किशोरी व उसके परिजनों के साथ आरोपितों द्वारा फिर से मारपीट किया गया। घायल किशोरी एवं उसके परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण गुरुवार को दाउदनगर थाना पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह से मिलकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।घटना के संबंध में घायल किशोरी सोनी कुमारी के पिता उपेंद्र प्रसाद द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें उसी गांव के पिंटू साव, गुड्डू कुमार, छोटू कुमार, बंटी कुमार, योगेंद्र साव, संजय साव को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि आरोपित सूचक के दरवाजे पर आए और कहा कि जो केस किया है ,उसे सुलह कर लो ।सभी आरोपित गाली -गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।हल्ला सुनने पर उसकी बेटी पूनम कुमारी बचाने आई तो उसके साथ भी आरोपितों ने मारपीट किया।उसकी पुत्री सोनू सोनी कुमारी के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिससे सूचक की बेटी बेहोश हो गई।ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले भी आरोपित छोटू कुमार एवं योगेंद्र साव द्वारा 28 नवंबर को मामूली विवाद में उपेंद्र प्रसाद की पत्नी मीना देवी एवं पुत्री सोनी कुमारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था ,जिससे सूचक की पुत्री सोनी कुमारी को गंभीर चोट लगी थी और उसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में बड़ा पटना रेफर कर दिया था ।इस संबंध में दाउदनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि नामजद आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।