एक आठ वर्षीय बच्चे को बहला-फुसला सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।पुलिस ने शराब के नशे में धुत आरोपित शहर के कुर्मी टोला निवासी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।।यह घटना शहर के पुराना शहर इलाके की बताई जाती है ।
घटना के संबंध में पीड़ीत बालक के मां द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है ,जिसमें कहा गया है कि मंगलवार की शाम सूचक का आठ वर्षीय पुत्र खेल रहा था ।उसी दौरान शराब के नशे में धुत आरोपित उसे बहला-फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले ले गया और जान मारने की नियत से उसके साथ मारपीट करने लगा।जब सूचक द्वारा बच्चे की खोजबीन की जाने लगी तो उसे जानकारी मिली कि आरोपित उसे बहला फुसलाकर ले गया है और जब वह खोजते-खोजते पहुंची तो देखी कि आरोपित बच्चे के साथ मारपीट कर रहा है।वह अपने बच्चे को बचाकर दाउदनगर थाना पहुंची,जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपित सूचक के बच्चे को जान मारने की नियत या गलत काम करने के नियत से बहला फुसलाकर ले गया था और मारपीट करते हुए गला दबाने की कोशिश कर रहा था।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।नशे में धुत होने की उसकी चिकित्सीय जांच भी कराई गई है।