साइबर अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है।
अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति के बैंक खाते से 11 दिनों के दौरान एटीएम द्वारा दो लाख 40 हजार रुपये की निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात का पता तब चला जब पीड़ित व्यक्ति ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार को एटीएम से पैसा निकालने एटीएम में गए।घटना के संबंध में पीड़ित व्यक्ति द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है ,जिसमें कहा गया है कि 18 दिसंबर 2018 को उन्होने औरंगाबाद रमेश चौक के पास स्थित एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले।एक जनवरी 2019 को एटीएम से पैसा निकालने गए तो पैसा नहीं निकल सका और पता चला कि उनके खाते से पैसा निकला हुआ है ।पीड़ित व्यक्ति का बैंक खाता एसबीआई दाउदनगर में है।प्राथमीकी के अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने ग्यारह बार में उक्त राशि की निकासी बाहर के एटीएम केंद्रों से कर ली है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात की जा रही है।