एनामुल हक की रिपोर्ट:
पूर्व वार्ड पार्षद मंजू देवी द्वारा शहर के वार्ड संख्या 10 में एक समारोह आयोजित कर 25 गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।पूर्व वार्ड पार्षद मंजू देवी एवं वार्ड संख्या नौ की वार्ड पार्षद सुमित्रा साव गरीबों के बीच कंबल वितरण किया ।उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस कड़ाके की ठंड में कंबल मिलने से गरीबों को काफी राहत मिलेगी। हम सभी को आगे आकर गरीबों एवं जरूरतमंदों कि मदद करनी चाहिए।इस मौके पर अधिवक्ता ललन प्रसाद सिंह, विजय कुमार, बसपा के प्रदेश सचिव अनंत प्रसाद सोनी, भरत प्रसाद ,राजेश प्रसाद गुप्ता ,अमित कुमार आदि उपस्थित थे।मंगलवार को वार्ड संख्या 9 में वार्ड पार्षद सुमित्रा साव द्वारा गरीब असहाय लोगो के बीच 24 लोगो को कम्बल वितरण किया गया।मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार,रामजी,रविशंकर गुप्ता,डाँ बबलू सिन्हा, पवन ,गौतम एवं अन्य उपस्थित थे।
