भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड एःढ डी एल एड कॉलेज परिसर के पिछले भाग में बने स्मृति वाटिका में स्थापित स्व.फूल कुमारी, स्व. रामसेवक प्रसाद, स्व. सोना देवी, स्व. जगन्नाथ प्रसाद एवं स्व. जगदीश प्रसाद के प्रतिमा का अनावरण समारोह में भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड एंड डीएलएड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि अपनी जमीर को मैं कभी खो नहीं सकता ।आजीवन अपनी जमीर को जिंदा रखेंगे।उन्होंने एक एक कर अपने सभी शुभचिंतकों को याद करते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे जो भी कार्य करते हैं वे दिल से करते हैं। इस कार्यक्रम का ख्याल उनके मन में समाजवादी नेता एवं चौरम निवासी मोहन सिंह यादव की प्रेरणा से मिला था, जिन्होंने कहा था कि आपके दादा जी जैसा व्यक्ति नहीं देखा।उनकी हल्की-फुल्की झलक आपमें देखने को मिलती है।जब वे बच्चा थे तो उनके दादा जी का निधन हो गया था।
इससे पहले समारोह की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना सभा से की गई।इसके बाद प्रतिमाओं का अनावरण किया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सर्व धर्म प्रार्थना सभा के बाद समारोह का उद्घाटन अरवल विधायक रविंद्र सिंह ,डाल्टेनगंज की मेयर अरूणा शंकर, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,राजद नेता विनय गुप्ता, छत्तीसगढ़ के रायपुर से पहुंचे श्याम गुप्ता ,संजय जायसवाल, पूनम जयसवाल, व्यवसायी परमेश्वर प्रसाद ,औरंगाबाद के युवा समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ लाल ,राहुल राज के अलावे आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार राज,राणा सिंह एवं राजेश कुमार सिंह,दैनिक जागरण के चीफ ब्यूरो सनोज पांडेय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस मौके वक्ताओं ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि डॉ प्रकाश चंद्रा एवं उनके परिवार के सदस्यों ने अपने पूर्वजों का प्रतिमा बनाकर एक बेहतर कार्य किया है। पूर्वजों के स्मृतियों को संजोया है। प्रतिमा का अनावरण भगवान प्रसाद एवं उर्मिला किरण समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत डा. प्रकाश चंद्रा, प्रवीण कुमार ,प्रभात कुमार समेत अन्य ने किया।मौके पर डाल्टेनगंज के मेयर ने कहा कि श्री चन्द्रा दिमाग से नही दिल से काम करते हैं।मौके पर श्री चन्द्रा के पुत्री ने अपने दादा को अपने हाथ से बनाई पेंटिंग उपहार स्वरूप दिया।
इस मौके पर देव की पूर्व विधायक रेणु देवी, भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, दाउदनगर के उपप्रमुख नंद शर्मा, पूर्व प्रमुख अखिलेश सिंह ,पूर्व जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, समाजसेवी चिंटू मिश्रा ,सनोज यादव ,मुकेश मिश्रा ,मनीष राव,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कौशल शर्मा, हसपुरा के भाजपा नेता विजय अकेला, पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ,पूर्व उप मुख्य पार्षद एवं नप के वार्ड पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद बसंत कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।भजन कीर्तन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
फूलों एवं लड्डू की होली:
श्री गिरकर गिराज धरण रासलीला संस्थान द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति लोगो पर अमित छाप छोड़ दिया।
कलाकारों द्वारा रासलीला के दौरान फूलों की होली खेली गई।भक्ति गीत में सभी श्रोतागण भक्ति के रस धारा में बह गए।फूलों की होली के बाद लड्डू की भी होली खेली गई।दर्शकदीर्घा में आकर कलाकारों ने सभी के ऊपर फूलों एवं लड्डू फेक कर होली खेली। कलाकारों की प्रस्तुति पर लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया।