

31 दिसंबर(सोमवार) को प्रखंड कार्यालय परिसर के मैदान में आयोजित होने वाले कलाकार सम्मान समारोह की तैयारी जोरो पर है। तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है।इस आयोजन को भव्य व आकर्षक रूप दिया जा रहा है। व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है ।अनुमंडल मुख्यालय में होर्डिंग व बैनर लगाकर कलाकार सम्मान समारोह का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय परिसर के मैदान में भव्य व आकर्षक मंच का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी देखरेख आयोजक मंडली में शामिल लोगों द्वारा की जा रही है।शुक्रवार को आयोजक मंडली में शामिल विजन के निदेशक अरविंद कुमार धीरज ,विख्यात कलाकार राजा मंडल ,युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ,तरार के सरपंच अमित कुमार यादव, मुख्य आयोजक नवलेश यादव समेत अन्य सदस्य अपनी देखरेख में मंच और पंडाल का निर्माण कराते दिखे।बताया गया कि इस आयोजन को इस तरह से ऐतिहासिक बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि आने वाले समय में इसे याद रखा जाए।यह पूरा आयोजन डीजीटल तरीके से कराया जा रहा है।कलाकारों को सम्मान देने का यह एक बेहतर अवसर है, जिसमें औरंगाबाद जिले के प्रतिभावान कलाकारों को सम्मानित किया जाना है, जिससे कलाकारों का उत्साह बढ़ेगा और वे नयी ऊर्जा के साथ अपनी कला को निखारने में लग जाएंगे।