23 दिसंबर से पॉलिथीन कैरी बैग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा नगर परिषद की टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर जांच भी की जा रही है ।दाउदनगर में इसका असर देखा जा रहा है।लोग प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल न के बराबर कर रहे हैं।गुरुवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार नगर परिषद के नगर प्रबंधक मो. शफी अहमद के नेतृत्व में पुरानी शहर के विभिन्न दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया। नगर प्रबंधक ने बताया कि करीब 40 से भी अधिक दुकानों की जांच की गई और किसी भी दुकान में प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं किया जा रहा था। सभी दुकानदार कपड़े और जूट की थैली रखे हुए देखे गए। कागज के ठोंगा का इस्तेमाल भी किया जा रहा था ।उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जो लोग भी प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करते पकड़े जायेंगे, उनके खिलाफ बिहार नगरपालिका प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन उपविधि 2018 के तहत जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।प्लास्टिक कैरी बैग को प्रतिबंधित किए जाने के बाद इसका असर दिख रहा है और शहरवासियों में जागरूकता भी आई है।इस दौरान नप के अमीन अनवर फहीम भी उपस्थित थे।