
खरांटी निवासी रविंद्र पांडेय हत्याकांड समेत तीन हत्याकांडों का उद्घभेदन पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी टीम द्वारा कर लिया गया है।इस हत्याकांड में शामिल अमिलौना निवासी संजय यादव द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया था।जिसे पुलिस ने रिमांड पर लेकर अनुसंधान करना प्रारंभ किया तो तीन हत्याओं का उदभेदन कर लिया गया और वहीं हत्याकांड में शामिल दो अन्य अपराधियों प्रमोद यादव एवं उमा यादव उर्फ संजय यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने दाउदनगर एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि एसआईटी टीम द्वारा तीनों हत्याकांडों का उदभेदन कर लिया गया है।23 अगस्त 2018 को अमिलौना पंचायत के पंचायत सचिव कौशल किशोर शर्मा की हत्या हुई थी।28 सितंबर की रात्रि ग्राम कारा टोला सूबेदार बिगहा एवं ग्राम गम्हरिया के बीच बाजार में पटवन कर रहे किसान गिरजा सिंह की हत्या 30 सितंबर की रात्रि खरांटी निवासी रविंद्र पांडेय की हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि अमिलौना निवासी संजय कुमार यादव कुख्यात अपराधी कर्मी है और व पूर्व में भी बैंक डकैती, लूट एवं हत्या के कांड में आरोपपत्रित है। पुलिस की लगातार दबिश के कारण उसके द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया ,जिसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ किया और तीनों हत्याकांडों का सफलतापूर्वक उदभेदन कर लिया गया।अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।एसपी ने बताया कि संजय यादव दारू के मामले में भी जेल जा चुका है और किसान गिरजा सिंह ने दारु लाते देख लिया था।इस अपराधी को एक समुदाय विशेष के प्रति पूरा शक था कि वे लोग इसके पीछे पड़े हुये हैं। 30 सितंबर की रात्रि खरांटी निवासी रविंद्र पांडेय हत्याकांड के खुलासा करते हुये एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि यह हत्या संजय यादव द्वारा अपने सहयोगियों प्रमोद यादव, राजू यादव एवं त्रिवेणी मुसहर के साथ किया गया है।आरिफ मुखिया हत्याकांड के केस में मृतक का बड़ा भाई वीरेंद्र पांडेय गवाह हैं।आरिफ मुखिया की हत्या वर्ष 2011 में हुई थी। उसे विश्वास था कि पंचायत सचिव कौशल किशोर शर्मा हत्याकांड में भी मृतक के भाई के द्वारा ही उसका नाम बताया गया है ।इन कारणों से वह वीरेंद्र पांडेय एवं उनके परिवार को लक्षित किये हुये था और घटना के दिन रात्री में घर के बाहर सो रहे रविंद्र पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी।वह वीरेंद्र पांडेय की हत्या करने गया था पर गलतफहमी में उनके भाई की हत्या कर दी।एसपी ने बताया कि तीनों हत्याकांडों का उदभेदन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी ।यदि जरूरत पड़ी तो इन अपराधियों को फिर से रिमांड पर लिया जा सकता है। इस प्रेस वार्ता में ए एसपी अभियान राजेश कुमार, दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, दाउदनगर पुलिस इंस्पेक्टर केके साहनी ,दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ,एवं ओबरा थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भी मौजूद रहे।

