
रविवार की सुबह दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर जिनोरिया डी ए वी पब्लिक स्कूल के पास ट्रैक्टर के चपेट में आकर 58 वर्षीय वृद्ध कैलाश सिंह उर्फ नागा सिंह की मौत हो गयी
मिली जानकारी के मुताबिक दाउदनगर थानाक्षेत्र के करमा कला निवासी कैलाश सिंह साइकिल पर सवार होकर दूध लेकर दाउदनगर की ओर जा रहे थे।उसी दिशा से ट्रैक्टर भी आ रही थी।बताया जाता है कि तेज व अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार वृद्ध कैलाश सिंह को डी ए वी स्कूल के पास कुचल दिया।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। गंभीर रुप से घायल उक्त वृद्ध की दाउदनगर पी एच सी लाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग कैलाश सिंह उर्फ नागा की मौत के बाद ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।बीडीओ जफर इमाम,सीओ स्नेहलता देवी,दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ,राजाराम राय,ए एस आइ ब्रजेश यादव दल बल के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया।करीब तीन घंटे तक दाउदनगर औरंगाबाद पथ पर सड़क जाम रहा।सड़क जाम के वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी।
बीडीओ एवं सी ओ ने मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये की राशि प्रदान किया।करमा पंचायत के मुखिया संजू कुमारी के प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया मृतक के आश्रितों को प्रदान किया।।मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नु ने भी इस घटना पर शोक प्रकट किया है।
छात्र राजद के दाउदनगर ओबरा प्रभारी सुनील कुमार ने इस दुर्घटना पर शोक जताते हुये पीड़ीत परिवार के प्रति संवेदना जताते हुये कहा कि घटना काफी दुखद है।मृतक के दो पुत्र एवं तीन पुत्री हैं।वे दूध बेचने का कार्य करते थे।इन्होंने कहा है कि तेज व अनियंत्रित गति के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है।प्रशासन को कोई ऐसी ठोस पहल व कार्रवाई करनी चाहिये,जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
