
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर की चिकित्सीय व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। जहां एकमात्र नियमित चिकित्सक के भरोसे यह अस्पताल संचालित हो रहा है तो चिकित्सकों की भी काफी कमी दिखती है।अधिकांश दिन आयुष चिकित्सकों के सहारे ही काम चलाया जा रहा है। रविवार को यही स्थिति देखने को मिली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन में कोई चिकित्सक ही नहीं थे ।दोपहर में पीएचसी में इलाज कराने पहुंचे कई लोगों ने बताया कि सुबह से ही कोई चिकित्सक दिखाई नहीं दिया है।हालांकि रविवार को ओपीडी संचालित नहीं होता है ।लेकिन सूत्रों का कहना है कि इमरजेंसी ड्यूटी में चिकित्सक का होना अनिवार्य होता है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इमरजेंसी केस आने पर आयुष चिकित्सक को बुला लिया जाता है ।उन्होंने कहा कि इमरजेंसी केस देखने के लिए अनुमंडल अस्पताल से एक चिकित्सक को भेजा जा रहा है। वहीं सूत्रों का कहना है कि वरिय स्तर पर सूचना देने पर इमरजेंसी ड्यूटी करने के लिए चिकित्सक उपस्थित होंगे तो फिर आम मरीजों का क्या हाल होगा ।आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे उपलब्ध हो सकेगी।
