
शनिवार को अनुमंडल अस्पताल में ड्यू लिस्ट सर्वे रजिस्टर तैयार करने हेतु आयोजित ट्रेनिंग का आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बहिष्कार कर दिया। बैठक का बहिष्कार करने के बाद आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर परिसर के पास एक बैठक भी की।बैठक के दौरान आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संजू देवी, संगीता देवी, कविता देवी ,रानी देवी, लीलावती देवी, देवंती देवी ,अनामिका देवी ,गीता देवी ,चंद्रावती देवी समेत अन्य आशा स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोप लगाते हुये कहा कि अपनी उपेक्षा के कारण उनलोगों ने बैठक बहिष्कार किया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये उन्हें पूर्वाहन 10 बजे अनुमंडल अस्पताल में बुलाया गया था। वे सभी पहुंचकर अनुमंडल अस्पताल परिसर में बैठी थीं।कभी इधर तो कभी उधर जाने के लिए कहा जा रहा था ।इन लोगों ने आरोप लगाया कि उनलोगों के साथ ऐसी ही स्थिति हमेशा होती है।जब कोई बैठक होती है तो कुछ आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कुर्सी मिलती है तो कुछ को दरी पर बैठाया जाता है।वे लोग स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करती हैं, लेकिन समय पर उन्हें मानदेय भी नहीं मिलता।इन लोगों की मांग थी कि किसी भी प्रशिक्षण या बैठक में उन्हें बैठने के लिए समुचित जगह दिया जाए। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार सिंह ने ट्रेनिंग का बहिष्कार किये जाने की बात से इंकार करते हुए कहा कि जगह की कमी होने के कारण थोड़ी परेशानी हुई है। आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।