

शहर के कला प्रभा संगम संस्था के कलाकारों द्वारा
विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित नकल अभिनय प्रतियोगिता के मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने नई छाप छोड़ दिया। एक तरफ तो जिउतिया लोकोत्सव में कलाकारों का जलवा रहा वहीं संस्था के सचिव गोविंदा राज के डांस स्कूल डांस ओपेन ए ड्रीम के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से अपनी अलग पहचान प्रस्तुत कर जिउतिया लोकोत्सव को यादगार बना दिया।नकल प्रतियोगिता के पहले दिन पटवा टोली स्थित रोड बम रोड के मंच पर इस संस्था के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।गुलाम सेठ चौक स्थित प्रतियोगिता मंच पर भी बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिसमें रॉकी, धीरज ,मन्नू ,बजरंगी ,जय मंगल, अजीत ,आर्यन, छोटू, टाइगर, उत्पल,उत्कर्ष,देव शर्मा, अनुज, मनोज मुस्कान आदि शामिल रहे । पुरस्कार वितरण के दिन पुराना शहर चौक स्थित ज्ञानदीप समिति के मंच पर भी इस संस्था के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । गणेश नृत्य पर दर्शक भी झूमने लगे थे, गणिपति बप्पा की जयकारा से माहौल गूंज उठा। मनोज मुस्कान के गीत चंदा रे खबरिया पर लोग मन्त्रमुग्ध हो गए। संस्था के सभी कलाकारों ने सभी मंच पर जलवा बिखेर दिया।
जिसके लिए समिति के सचिव एवं युवा समाजसेवी चिंटू मिश्रा ने सभी कलाकारों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूरी टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष अंजन सिंह विक्की ने भी दर्शकों एवं सभी कलाकारों का आभार जताया।हालांकि सचिव गोविंदा जिउतिया महोत्सव में नजर नहीं आए, लेकिन उनकी संस्था के छात्रों ने उनकी अनुपस्थिति में बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।इसके लिए सचिव ने डांस कोरियोग्राफर शुशील पुष्प का आभार जताया।

