सीबीआई कोर्ट पटियाला में लालू यादव एवं उनके परिवार को बेल मिलने पर राजद कार्यकर्ताओ ने खुशी ज़ाहिर की है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने कहा कि सत्य परेशान हो जाएगा लेकिन पराजित नही। बीजेपी वालों को अपनी हार नजर आ रही है और वो जान रहे हैं कि लालू यादव और तेजश्वी यादव के रहते हम सत्ता में नही आ सकते। वो अपने तंत्र सीबीआई, ईडी, आईटी को लगाकर झूठे केस में फसाना चाह रही है ताकि हमारे नेता परेशान हो जाएँ। लेकिन वो लोग जानते नहीं कि हमारे नेता आदरणीय लालू प्रसाद यादव और तेजश्वी यादव और राजद कार्यकर्ता कृतसंकल्पित है। बिहार के साथ साथ देश की जनता बीजेपी का ये कृत्य जान चुकी है और उन्हें उखाड़ फेंकने को तैयार है। प्रसन्ता व्यक्त करने में युवा राजद प्रखंड अध्यछ बसंत बादल, छात्र प्रखंड अध्यछ संतोष कुमार, DN कॉलेज छात्र राजद अध्यछ लोकनाथ यादव, संजीत यादव सुभाष इत्यादि शामिल हैं।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के सदस्यों को आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट न्यायालय ने टेंडर घोटाले में अंतरिम जमानत दे दी है।