

शहर के नव ज्योति शिक्षा निकेतन में आयोजित एक क्विज़ कॉम्पीटिसन में निदेशक नीरज गुप्ता ने कहा कि इससे बच्चो को प्रश्नों का हल ढूंढने में आसानी होगी।उनके कोमल मस्तिष्क का पूर्ण विकास हो सकेगा।इस प्रतियोगिता में विभिन्न पहलुओ से सोच विचार कर भिन्न भिन्न तरह के प्रश्न रखे गये, जिसमें कुछ का उत्तर बच्चों ने देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया ।कुछ प्रश्नों का हल थोड़ी देर से लेकिन सही दिया गया ।कुछ ऐसे भी प्रश्न रखे गये, जिसका उतर गहन विचार करने के बाद ही दिया जा सकता है.इसमे भी थोड़ी देर खामोशी के बाद बच्ची ने उत्तर बिल्कुल सटीक निकाला ।यह प्रतियोगिता ग्रुप ए और ग्रुप बी के बच्चों के बीच हुआ।ग्रुप ए में शामिल छात्र उज्जवल ,सोनू,चंदन,उमंग,अंकित,विवेक, ओर सुनील तथा ग्रुप बी में शालिनी,शुभम, शुभम द्वितीय, शुभम तृतीय, सोनू,अनिल,ने भाग लिया।दोनों ग्रुप में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले शुभम कुमार को मैन ऑफ द क्विज़ से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश और नवीन पांडेय के द्वारा किया गया,तथा इस सभा को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के निर्देशक महेश टंडन उर्फ नीरज गुप्ता ने यह भी कहा कि सूर्य की ऐसी ज्वाला मत बनो जो किसीके तन बदन को जला डाले, बल्कि चन्द्रमा की ऐसी सुनहली किरण बनकर खिलें, जो सबके मन को हर्षित कर दे।बच्चे मात्र के किताबी कीड़ा न बनकर चहुँमुखी प्रतिभावान बनें।बच्चों के सर्वांगीण विकास में अगर कहीं रुकावट हो तो बच्चे अपनी कमी को खुल कर बतायें। हम उनके विकास में हरसम्भव कोशिश करने के लिए दृढसंकल्पित है।इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक दीपक कुमार,सहायक शिक्षक नवीन पांडेय,संतोष शर्मा,महादेव प्रसाद,सुमंत पाण्डेय, वेद प्रकाश,विवेक कुमार,शम्भू कुमार,राजा,वीणा पांडेय,अमीषा,लीलवती, प्रिय, राजन्ति,सुनीता पूरी,नेहा,अर्चना आदि उपस्थित थे।

