
बाइक चोरी का मामला इधर कुछ दिनों से बढ़ गया है।दाउदनगर औरंगाबाद पथ स्थित एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक के पास से अज्ञात चोरों द्वारा एक हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक चोरी कर लेने के संबंध में हसपुरा थाना के फतेहपुर निवासी अनिल कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अपनी बाइक खड़ा कर सामान खरीदने चले गये और करीब 15 मिनट बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी ।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।