
शुक्रवार को आईटीआई परीक्षार्थियों ने पूर्व में ली गयी परीक्षा पर ही रिजल्ट घोषित करने या फिर पूरे देश में आईटीआई की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर औरंगाबाद- पटना मुख्य पथ के दो स्थानों पर सड़क को जाम कर दिया।दाउदनगर- औरंगाबाद रोड में न्यू साईं आईटीआई के पास तथा पटना रोड में जय प्रकाश आइ टी आइ संस्थान के पास सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया ।सड़क जाम करने वाले परीक्षार्थियों की मांग थी कि पहले जो परीक्षा ली गई है ,उसका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए या फिर अगर परीक्षा को कैंसिल करना है तो पूरे देश में आईटीआई की परीक्षा को रद्द किया जाए।आक्रोशित परीक्षार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही थी। उनका कहना था कि एक तरफ तो विलंब से परीक्षा ली जाती है, जिसके कारण रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने से विद्यार्थी कई विभागों के फॉर्म भरने से वंचित रह जाते हैं।एक ही परीक्षा को बार-बार देने के लिए बाध्य किया जा रहा है।आक्रोशित परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा का बहिष्कार करते हुये सड़क को जाम कर दिया गया।
परीक्षार्थियों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन भी जयप्रकाश नारायण आइ टी आइ संस्थान के केंद्राधीक्षक को दिया गया ,जिसमें कहा गया है कि 26 सितंबर से होने वाली सभी थ्योरी व प्रेक्टिकल की परीक्षा का बहिष्कार वे लोग कर रहे हैं। जुलाई 2018 में प्रैक्टिकल सहित सभी विषयों की परीक्षा अपने- अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी,पर्यवेक्षक की देखरेख में आयोजित हुई थी।इन परीक्षार्थियों का सवाल था कि आखिर जयप्रकाश नारायण आईटीआई और न्यू साईं आइ टी आइ संस्थान परीक्षा केंद्र का परीक्षा किस आधार पर रद्द किया गया।परीक्षार्थियों का क्या दोष है और बार बार परीक्षा रद्द क्यों हो रहा है। प्रश्न पत्र सुरक्षित रखकर परीक्षा लेने की जवाबदेही केंद्राधीक्षक पर्यवेक्षक एवं उनकी टीम की होती है ।इनका सवाल था कि बिहार में ही परीक्षा रद्द आखिर किस कारण से की गई है। सड़क जाम करने वाले परीक्षार्थियों का कहना था कि वे लोग पुनः परीक्षा का विरोध करते हैं और पूर्व में दिए गये परीक्षा पर ही परीक्षाफल प्रकाशित करने की मांग कर रहे थे।
सड़क जाम के कारण औरंगाबाद -पटना रोड पर करीब चार घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।गाड़ियों का लंबा कतार लग गया था।जाम में छोटे बड़े वाहन फंसे रहे, जिससे आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम एवं दाउदनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने पहुंचकर काफी समझा -बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया।

