नकल अभिनय प्रतियोगिता में विद्यार्थी क्लब रहा अव्वल।


दाउदनगर की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर जिउतिया पर्व के समापन के बाद गुरुवार को पुरस्कार वितरण में विद्यार्थी क्लब ने एक फिर से जलवा बिखेरा।विद्यार्थी क्लब तीन जगह पर प्रथम स्थान पर रहा वहीं एक जगह द्वितीय स्थान मिला। नकल कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दाउदनगर शहर में पांच संस्थाओं द्वारा आयोजित नकल अभिनय प्रतियोगिताओं में से चार संस्थाओं द्वारा गुरुवार की देर रात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ चयनित नकल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।विद्यार्थी क्लब की शानदार प्रस्तुति रही,अन्य संगठनों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी।विलुप्त हो रहे पारंपरिक नकल “ओबरा टिकान” के लिये ज्ञानदीप समिति द्वारा संतोष गुप्ता को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं 72 वर्ष की उम्र में भी पारंपरिक नकल” चाकू धारी “प्रस्तुत करने के लिए डोमा चौधरी को भी सम्मानित किया गया। विलुप्त हो रहे पारंपरिक नकल” लैला मजनू” को जीवंत करने का सार्थक प्रयास करने के लिये लोक कलाकार विकास कुमार को भी सम्मानित किया गया ।
ज्ञानदीप समिति द्वारा आयोजित नकल अभिनय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार की देर रात आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार, विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आनंद प्रकाश, शिक्षक राजेंद्र कुमार, सपना शर्मा ,राजेश कुमार सिंहा, डॉ विश्वनाथ पांडेय, अजय कुमार पांडेय द्वारा प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया गया।इस मंच विद्यार्थी क्लब को प्रथम, बाल संगठन क्लब द्वितीय, भारती क्लब को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ।दम मदाड़ में प्रस्तुति के लिये प्रदीप अकेला को प्रथम, डोमा चौधरी को द्वितीय, कैलाश विश्वकर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। बेस्ट एक्टर का पुरस्कार बाल संगठन के चंदन कुमार को दिया गया। 10 सांत्वना पुरस्कार भी बांटे गये।प्रथम पुरस्कार भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा की ओर से, द्वितीय पुरस्कार शिक्षक राजेंद्र कुमार की ओर से तथा तृतीय पुरस्कार ज्ञान ज्योति की ओर से दिया गया।मंच संचालन लोक कलाकार एस अमन एवं प्रभात छोटू ने किया।अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष रामजी स्वर्णकार एवं सचिव चिंटू मिश्रा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में बिन्नू, मन्नू ,विक्की, राहुल चौरसिया, प्रभु ,आलोक ,मुकेश केसरी, राजेश केसरी, मुकेश, सूरज,इस्राइल आदि ने योगदान दिया।सभी ने जिउतिया पर्व के उत्थान के लिये इस प्रयास की सराहना की।
कसेरा टोली ने किया पुरस्कार वितरण:
कसेरा टोली में कांस्यकार पंचायत समिति द्वारा आयोजित नकल अभिनय प्रतियोगिता में भी विद्यार्थी क्लब को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।बालक भारती को द्वितीय ,न्यू बाल संगठन को तृतीय, भारती क्लब को चतुर्थ, टीम इंडिया को पंचम पुरस्कार प्राप्त हुआ।पुरस्कार वितरण पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद, वीसीएसआरएम के निदेशक रौशन सिन्हा, आलोक टंडन के अलावे कपिल कुमार मदन कुमार, एसपी सुमन,अरुण श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार ,संजय तेजस्वी एवं जितेंद्र सिंह ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया.मंच संचालन धीरज गुप्ता ने किया।
एकता संघ के मंच पर भी विद्यार्थी क्लब प्रथम:
पुराना शहर स्थित गुलाम सेट चौक पर नवयुवक एकता संघ समिति द्वारा आयोजित नकल अपने प्रतियोगिता का भी प्रथम पुरस्कार विद्यार्थि क्लब कोई प्राप्त हुआ। बालक भारती क्लब को द्वितीय तथा भारती क्लब को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ।अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष पिंटू कुमार आर्या ने किया।
वहीं पटवा टोली बम रोड में भी आयोजित नकल अभिनय प्रतियोगिता का भी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि रालोसपा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद राजीव कुमार उर्फ बबलू द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया
संचालन रूपेश सोनी ने किया।यंहा बालक भारती क्लब प्रथम एवं द्वितीय विद्यार्थी क्लब रहा।साथ ही विद्यार्थी क्लब को जिउतिया ऑफ एयर से नवाजा गया।
सवांद प्रेषण तक
इमली तल स्थित विद्यार्थी चेतना परिषद द्धारा शुक्रवार की देर शाम रंगारंग कार्यक्रम की बीच विजेताओं का नाम घोषित किया जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.