
नियोजित शिक्षकों के आंदोलन के दूसरे दिन गुरुवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रवक्ता शंभू प्रसाद वादी ने की। तथा संचालन प्रखंड संयोजक उदय कुमार ने किया। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई गोह के बैनर तले गुरुवार को आंदोलन के दूसरे दिन आमरण अनशन की शुरुआत संघीय गीत से की गयी । आमरण अनशन पर बैठे प्रखंड अध्यक्षबिट्टू सिंह और जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बॉबी ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। कार्यकारणी अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को पदाधिकारियों के द्वारा लगातार शोषण किया जा रहा है। चार माह से वेतन और 18 माह से सातवें सातवें वेतन का लाभ नियोजित शिक्षकों को नहीं मिल पाया है। शिक्षकों ने अपने नेता मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बॉबी और बिट्टू सिंह को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया। नियोजित शिक्षकों के मांग पत्र में औरंगाबाद जिला के सभी शिक्षकों का चार माह का सातवां वेतन भुगतान हो औरंगाबाद जिला के सभी शिक्षकों का चार माह का वेतन अविलंब भुगतान किया जाए। 18 माह का सातवां वेतन का एरियर अविलंब भुगतान किया जाए। जिले के सभी शिक्षकों का जिनका पूर्व का एरियर का भुगतान अब तक नहीं हुआ है ।अविलंब भुगतान किया जाए।सीआरसीसी और बीआरपी के चयन प्रक्रिया पूरा कर सभी पदों का योगदान कराते हुए प्रभार देने का कार्य किया जाए। मृत शिक्षकों के परिजनों को चार लाख का तत्काल मिलने वाला अनुदान राशि का भुगतान किया जाए। जिले के सभी टेट शिक्षकों के लिए एनआईओएस द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को परीक्षा अवधि में कर्तव्य अवकाश दिया जाए,जिसका पत्र निर्गत किया जाय।
दिव्यांग शिक्षकों को दिव्यांग भत्ता जल्द दिया जाय।
गोह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को हटाया जाय।
कार्यक्रम में गजेन्द्र शर्मा, धीरज सिंह, रघुनाथ प्रसाद, अमरेन्द्र यादव, रवि शर्मा, श्याम नन्दन प्रसाद शर्मा,आलमगीर अख्तर, श्रवण सिंह विनोद कुमार, रंजीत सिंह, योगेन्द्र पासवान धन्नजय दास,महेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, राजीव कुमार,विमलेश कुमार ,सत्येन्द्र पासवान,गुड्डू कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद हुए ।