
राजद की तरफ़ से औरंगाबाद के प्रभारी विधायक रविन्द्र सिंह को बनाए जाने पर युवा राजद और छात्र राजद ने खुशी जाहिर की है। रविंद्र सिंह को प्रभारी बनाए जाने पर युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने इसे स्वागतयोग्य बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव का आभार प्रकट किया है। उन्हने प्रभारी बनाए जाने पर अरुण कुमार का मानना है कि औरंगाबाद ज़िला में राजद की स्थिति और मज़बूत होगी। साथ ही अरुण कुमार ने कहा कि वो राजद के शानदार एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं। देश की फासीवाद और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली ताकतों के खिलाफ वो हमेशा लड़ाई लड़ने का कार्य करते रहे है। इनके वजह से अब जिले में ये लड़ाई अब और तेज हो जाएगी। खुशी व्यक्त करने में युवा राजद प्रखंड अध्यछ बसंत बदल, छात्र राजद प्रखंड अध्यछ संतोष कुमार, दाउदनगर कॉलेज अध्यछ लोकनाथ यादव, संजीत यादव, अरशद खान, सुभाष, मोनू समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं।