शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुरेश कुमार सम्मानित।

वैश्य अभियन्ता फोरम द्वारा पटना में मंगलवार को आयोजित गांधी जयंती समारोह में औरंगाबाद जिले को बड़ा सम्मान मिला।पूर्व विधायक महाबीर प्रसाद अकेला को बिहार वैश्य रत्न सम्मान दिया गया। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये दाउदनगर के संस्कार विद्या, विद्या निकेतन एवं किड्ज वर्ल्ड के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया। आयोजक संस्था के अध्यक्ष ई.सुन्दर साहू ने बताया कि समाज को प्रोत्साहित करने, प्रेरित करने, आदर्श गढ़ने के उद्देश्य से ऐसे व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है, जिनका समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान हो। महाबीर बाबू ने तब समाज के वंचित तबके के लिए आवाज उठाया जब कोई साहस नहीं कर पाता था।सुरेश कुमार ने निजी शिक्षण संस्थान को अपने संघर्ष के बदौलत दाउदनगर में स्थापित किया, लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया, उनको प्रेरित किया कि वे निजी शिक्षण संस्थान पर भरोसा कर अपने बच्चों को विद्यालय भेजें, नतीजा समाज के बड़े हिस्से को इसका लाभ मिला और सैकड़ों बेहतर, प्रोफेशनल नागरिक गढ़ा.देश के विकास में इनके संस्थान से पढ़ कर निकले बच्चे आज अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
विद्या निकेतन स्कूल ऑफ ग्रुप के सीईओ आनन्द प्रकाश एवं महाबीर प्रसाद अकेला के पुत्र गौरव अकेला ने कहा कि यह सम्मान पूरे जिले के लिये और वैश्य परिवार के लिए गौरव की बात है।वैश्य अभियंता फोरम ने जो कार्य ठाना है वह काफी सराहनीय है।इस आयोजन में फोरम द्वारा प्रकाशित स्मारिका “वैश्य सन्देश” में सुरेश कुमार गुप्ता पर एक आलेख उपेंद्र कश्यप का प्रकाशित किया गया है।जबकि इसी दिन मासिक पत्रिका “वैश्य चेतना” के प्रकाशित प्रवेशांक में मात्र एक ही आलेख प्रकाशित की गयी है, जो उपेंद्र कश्यप द्वारा पूर्व विधायक और साहित्यकार महाबीर प्रसाद अकेला पर लिखी हुई है।बाकी तमाम सामग्री वैश्य चेतना समिति के गठन, इस संस्थान के उद्देश्य, बायलॉज आदि प्रकाशित किया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.