
राहुल कुमार की रिपोर्ट:
भारतीय जनता पार्टी दाउदनगर ग्रामीण मण्डल द्वारा बाजार समिति हनुमान मंदिर परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे हम तमाम भारतवासियों की जिम्मेवारी है कि खुद साफ रहें और आसपास के वातावरण को साफ रखें। साफ़-सफ़ाई मानव स्वभाव में शामिल होना चाहिए।
स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है। हम सब को मिलकर स्वच्छ समाज के निर्माण का प्रयास करना चाहिए। महामंत्री रंजन कुमार वर्मा ने कहा कि इस अभियान से लोगो में अच्छा सन्देश जायेगा। लोगों की जागरूता से ही यह अभियान सफल होगा। इस मौक पर महामंत्री हिमांशु तिवारी आईटी सेल संयोजक सुमित भारती राजकेश्वर चंद्रवंशी, सतवेस तिवारी, जुगल पटेल, मनोज केशरी, हरिहर प्रसाद , राजेश पासवान, लल्लू कुमार, हरेंद्र यादव, कमला सिंह एवं अन्य उपस्थित रहें।