जीउतिया अपने ख़ुमार पे, कलाकारों द्वारा की जा रही अद्भुत प्रस्तुतियाँ

जीउतिया पर्व का दौर चल पड़ा है औत पूरा शाहर जीउतिया के आयोजन और कलाकारों की कला को देखने में लग चुके हैं। शहर में आयोजन के कई मंच बाने हैं जिसमें मुख्य रूप से तीन मंच का आयोजन देखते बनता है। इमली तल, बाम रोड एवं पुराना शहर का ज्ञानदीप समिति ये सब जीउतिया के समय कलाकारों का जमकर हौंसलाअफ़्जाई करते हैं। ज्ञानदीप समिति के आयोजन का यह छठा वर्ष और विगत वर्षों की तरह ही धमाकेदार आयोजन यहाँ के दर्शकों और कलाकारों को ख़ूब भा रहा है।

जीउतिया पर्व के अवसर पर दाउदनगर में एक से बढ़कर एक परंपरिक प्रस्तुति के साथ साथ सामयिक विषयों पर प्रस्तुति की जा रही है। कल शोमवार की शाम ज्ञानदीप समिति के मंच का उद्घाटन छोटी बच्ची ने किया। पुराना शहर में प्रतियोगिता होने से यहां के लोग एवं खासकर कर महिलाएं ज्यादा खुश हैं। क्योंकि उन्हें सभी प्रस्तुति यही देखने को मिल रही है उन्हें कहीं जाना भी नहीं पड़ रहा है।

समिति के अध्यक्ष रामजी सोनी एवं सचिव चिंटू मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी क्लब, भारती क्लब, जनता क्लब, इंडियन एंटरटेनमेंट युवा संघ, बाल संगठन, बालभारती क्लब समेत कई संस्थान एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे रहे हैं। मंच संचालन की परम्परा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी संतोष अमन संचालन करते दिखे। विद्यार्थी क्लब का प्रस्तुति रावण का अहंकार, भारती क्लब का निम्की मुखिया, न्यू बाल संगठन का चाणक्य की प्रतिज्ञा, बाल भारती की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ समेत सभी का शानदार प्रस्तुति रहा सभी का प्रस्तुति यहां के लोग तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

2 comments on “जीउतिया अपने ख़ुमार पे, कलाकारों द्वारा की जा रही अद्भुत प्रस्तुतियाँ
  1. Dr.Vijay kumar,Daudnagar Aurangabad ,Bihar. says:

    Kashera toli me, kashera panchayat samiti kashera toli ke nagrikon ke dwara bhi ho raja hai…..aap bhul to nahi rahe …jo 158 years english months(1860-2018),Hindi months (1917-2075),Islamic months Hijri sn (1281,82-1439,40) pahle kashera jati ke hi Five/5 Persons -1-Late Haricharan,2-Late Tulshi,3-Late Damari, 4-Late Yugal & 5-Late Ranglal ne Art of City/Sahar/Nagar kahe jane hetu prognosis/sapna dekha tha jise hum or aap karte aa bhi rahen hai……….Puri imandari ke sath wish sahar ke lok parva ki jankari logo/Nagrikon ko dene ka karya kare to or behtar hoga………

    • Md. Irshad Ahmad says:

      धन्यवाद जानकारी देने के लिए। हमारी कोशिश रहेगी कि वहाँ का भी अप्डेट डाला जाए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.