गांधी जयन्ती पर माल्यार्पण के साथ साथ सफ़ाई अभियान

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर शमशेरनगर मकबरा के प्रांगण में समाजसेवी दीपक कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार, सरपंच प्रतिनिधि संजय कुमार भी इसमें शामिल हुए। शमशेरनगर मकबरा में जाने का मुख्य मार्ग के आस-पास सफाई अभियान चला। लोगों से खुले में शौच ना करने की अपील की गई। ऐतिहासिक धरोहर शमशेर खान का रौज़ा के आस-पास गंदगी लगा रहता है। इसके देख रेख और सफाई के लिये जो कर्मचारी रखा गया है उनका रवैया भी इसके प्रति उदासीन रहता है। ड्यूटी के नाम पर खाना पूर्ति करते है।

इस सफ़ाई अभियान में शिवशंकर कुमार, रजनीश कुमार (पेन्टर ), रंजन कुमार बारी, शल्लहुड्डिन खान, सोनू कुमार, राकेश कुमार? शिव प्रकाश शर्मा, दिलीप कुमार, धीरेन्द्र कुमार, हरिओम कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, राहुल चौधरी, केशव कुमार, रंधीर कुमार, महेश कुमार, वरन राजवंशी, धर्मेंद्र ठाकुर इत्यादि शामिल रहे।

वहीं दूसरी तरफ़ कारा मोड़ के पास महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर स्थानीय लोगों ने उनके फ़ोटो पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण करने में मुख्य रूप से कॉपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर बाबू नंद सिंह एवम NSUI ओबरा के प्रखड अध्य्क्ष सैफ अली, अनुमंडल प्रभारी कुणाल यादव, मीडिया प्रभारी शाहिद शेख, सचिव वारिस अली, महा सचिव रवि सौंडिक, संदीप, राहुल कुन्दन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.