
अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आज विशेष जाँच सिविर का आयोजन किया गया।दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शमशेरनगर में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच करते हुये उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह भी दिये गये हैं। उनके ब्लड प्रेशर की जांच की गई। उनके समस्याओं के बारे में जाना गया और उन्हें आवश्यक सलाह दिया गया। वृद्धावस्था में दैनिक जीवन की दिनचर्या एवं खान-पान के बारे में बताया गया।अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ,पीएचसी में डा.वसीम एवं शमशेरनगर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में डा.नम्रता प्रिया ने कुल 85 बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच करते हुये उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी।