
अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित विधि संघ परिसर से अज्ञात चोरों ने शहर के वार्ड सं.11सुतहटी गली निवासी संजय कुमार सिंह की हीरो होंडा बाइक चुरा ली।घटना शनिवार की बतायी जाती है। इस संबंध में उनके द्वारा एक प्राथमीकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है,जिसमें उन्होंने कहा है कि अपना काम पूरा कर जब वे बाइक के पास गये तो उनकी बाइक गायब थी।पुलिस प्राथमीकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।