

छात्र राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्राइवेट कॉलेजों का मान्यता रद्द किये जाने एवं विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र न भेजे जाने के विरोध में रविवार की सुबह भी हंगामा किया और भखरुआं मोड़ पर औरंगाबाद पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया। करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक सड़क जाम रहा, जिसमें छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे.।सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि जब से नीतीश सरकार सत्ता में आई है, तबसे बिहार में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है ।अगर प्राइवेट कॉलेजों की मान्यता रद्द करनी थी तो पहले उसमें नामांकन ही क्यों कराया गया।मान्यता रद्द करने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करते हुये वहां नामांकित छात्रों का नामांकन सरकारी कॉलेजों में कराये जाने की व्यवस्था करनी चाहिये थी ।दाउदनगर कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष लोकनाथ कुमार ने कहा कि अगर सरकार वंचित छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं भेजती है तोत्रअगला आदेश आने के बाद पूरे कॉलेज में तालाबंदी कर सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा। जाम कर रहे लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।अगर जल्द छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन के एक बड़ा रूप दिया जाएगा ।जाम की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम भखरुआं मोड़ जाम स्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे छात्र नेताओं की बात एसडीओ अनीस अख्तर से कराई, जिसके बाद छात्र राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का सड़क जाम समाप्त हुआ।इस मौके पर छात्र राजद प्रखंड उपाध्यक्ष विकास कुमार, शंकर यादव ,मनोरंजन कुमार ,दीपक कुमार ,रितेश पटेल, अमन ,विकी ,अंकित ,राजा खान ,गोरेलाल कुमार ,नित्यानंद कुमार,कुन्नु पटेल ,मनीष कुमार, सन्नी कुमार, शेखर सिंह ,रौशन कुमार ,हरेंद्र कुमार ,महेश कुमार ज्ञानेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

