
दाउदनगर के पुराना शहर वार्ड संख्या 6 के वार्ड निलकोठी के महादलित टोला में रास्ते तथा नली का काम कराया गया। वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद सुहैल अंसारी के देखरेख में इस काम को अंजाम दिया गया। शौक़ीन कुरैशी के घर से भोला राम के घर तक नाम के प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगभग 140 फ़िट लम्बे रास्ते को बनाया गया। जानकारी के मुताबिक़ यह PCC Road के तहत कार्य हुआ जिसकी लागत 1,46,000 रुपए हैं। निर्माण कार्य के तहत न्यूनतम 8 फ़िट चौड़ी और अधिकतम 16 फ़िट चौड़ी सड़क बनाई गई। जगह जगह पर 14, 16, 8, 12 फिट चौड़ी सड़क बनी है। यह पूर्ण रूप से विभागीय कार्य था जिसमें बाहरी कॉंट्रैक्टर को शामिल नहीं किया गया।