
शाहफ़ैसल की रिपोर्ट:
गणिनाथ जयंती के उपलक्ष में आयोजित समारोह में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत। माँ टाईपिंग सेंटर सह टैली क्लासेस के प्रांगण में अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे उन विद्यार्थियों एवं कलाकारों को सम्मानित किया गया जो 22 सितम्बर के गणिनाथ जयंती समारोह में अपनी देशभक्ति डांस के प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया था। सांस्कृति कार्यक्रम में गुड़िया, खुशी ने सुरीली आवाज में देशभक्ति गीत गाकर एवं कैसेट डांस, कॉलर ट्यून सांग पे दर्शकों का मन मोह लिया था।
हलवाई समाज के अध्यक्ष श्री प्रह्लाद प्रसाद ने संस्था के सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि के रूप में दाउदनगर कॉलेज, दाउदनगर के पूर्व प्रो0 गणेश गुप्ता ने पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ ही साथ बच्चो को कुछ समय मनोरंजन के लिये भी अभिवावक को देनी चाहिए ताकि बच्चो का बौद्धिक विकास हो।
खुशी कुमारी, गुड़िया कुमारी, आशा कुमारी, मंजू कुमारी को कप, मेडल, कॉपी, कलम देकर सम्मानित हलवाई समाज के दाउदनगर अनुमंडल अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद, प्रो0 गणेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मंजीत अमन, सचिव पप्पू गुप्ता रंजीत कुमार , युवा अध्यक्ष धर्मदेव प्रसाद गुप्ता आशिष कुमार ने किया। आगत अतिथियो का स्वागत धीरज गुप्ता, जयप्रकाश कुमार ने किया।