शराब विनष्टी करण के बाद उठ रहे शराब के दुर्गंध से लोग परेशान।


अनुमंडल कार्यालय परिसर के पास खुले स्थान पर शराब विनष्टी करण के बाद शराब के दुर्गंध फैल गया है जिससे आम लोग परेशान हैं और सुबह शाम घूमने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।इस रास्ते गुजरनेवाले स्कूली बच्चों एवं घूमनेवाले महिलाओं,पुरुषों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में यादव महासभा के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय के बगल में एक पार्क है। अनुमंडल व्यवहार न्यायालय, निबंधन कार्यालय, अग्निशामक कार्यालय, एसटीएफ कैंप एवं न्यायाधीशों का आवास भी अनुमंडल कार्यालय परिसर के आस पास ही अवस्थित है। स्थानीय अभिभावकों एवं पदाधिकारियों के सुबह शाम टहलने का एकमात्र पार्क और सुंदर स्थान और सुरक्षित जगह यही परिसर है ।प्रशासन द्वारा जप्त शराब अनुमंडल कार्यालय के परिसर के पास जमीन में गड्ढा खोदकर विनष्टिकरण किया गया है, जिसके कारण लोगों को टहलने में परेशानी हो रही है।शराब का दुर्गंध करीब एक महीने तक रहता है ।तीसरी बार इस स्थान पर शराब का विनष्टीकरण किया गया है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से मांग किया है कि प्रशासन द्वारा जब्त शराब को इस स्थान से अलग किसी दूसरे स्थान को चिन्हित कर वहां पर विनष्टीकरण किया जाए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.