
फर्जी उत्पाद बेचने के मामले में दाउदनगर पुलिस ने शुक्रवार की रात कार्रवाई करते हुए इस धंधे में लिप्त भखरुआं मोड़ निवासी सागर कुमार पिता अशोक प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार की जेल भेज दिया। सागर के दुकान से पुलिस ने गुप्त सूचना पर फर्जी डाबर कंपनी का नकली फर्जी गुलाब जल 59 ml का भरी हुई 2100/अदद, डाबर गुलाब जल फर्जी सीसी 450 पीस,फर्जी स्टिकर 2000 असली ढक्कन पर डाबर लिखा रहता है इसमें ऐसा कुछ नही था उसे बरामद किया ।उस दुकान का बिल मांगा गया तो कुछ नही दिखाया गया।मामले में मधुबनि जिला खगौली गाँव निवासी चंद्रशेखर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचक डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी में प्रमुख जांचकर्ता के पद पर कार्यरत है प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि गुप्त सूचना से उन्हें यह जानकारी मिली थी की औरंगाबाद जिला के दाउदनगर थाना अंतर्गत बाजार में डाबर इंडिया की नकली गुलाब जल बनाकर बेचा जा रहा है ।जिसके बाद औरंगाबाद नगर थाना को सूचना दी थी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की एवं सामान बरामद किया।