




दाउदनगर महिला महा विद्यालय में बी एस सी पार्ट थर्ड का प्रवेश पत्र नही मिलने को लेकर छात्राओं ने लगातार दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। शनिवार को
छात्राओं का गुस्सा फुट पड़ा। नाराज छात्राओं ने कॉलेज के अंदर तोड़फोड़ करते हुए मुख्य दरवाजे में तालाबंदी कर सड़क पर प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रशासन व शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए गुस्साई छात्राएं शहर के मुख्य पथ होते हुए भखरूआं मोड़ पंहुची और पटना औरंगाबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया। लगभग एक घंटे से ज्यादा तक चक्का जाम रहा। सूचना पर एसडीओ अनीस अख्तर व एसडीपीओ राजकुमार तिवारी अपने दलबल के साथ जाम स्थल पहुंचे और और गुस्साई छात्राओं को समझाबुझा कर जाम को हटवाया छात्राओं ने पदाधिकारियों से कहा कि उनका भविष्य चौपट होने वाला है। कुछ समाधान निकाला जाए नहीं तो वे बर्बाद हो जाएंगी। दोनों पदाधिकारियों ने महिला कॉलेज पहुँचकर कॉलेज प्रशासन से भी बात की परंतु समस्या का हल नहीं निकल सका। दरअसल इन छात्राओं का प्रवेश पत्र अब तक नहीं आया है। एक अक्टूबर से परीक्षा होने वाली है। मतलब रविवार के दूसरे दिन सोमवार से परीक्षा शुरू हो जायेगी। इन परीक्षार्थियों के हाथ में अब तक प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया है। पिछले कई दिनों से ये छात्राएं प्रवेश पत्र के लिए कॉलेज का चक्कर लगा रही हैं। शनिवार को भी कॉलेज प्रशासन का उत्तर ना में मिला तो इनका गुस्सा फुट पड़ा। लिहाजा वे उग्र हो गई और प्रदर्शन करने लगी। सभी का कहना था कि मगध विश्व विद्यालय के कुलपति एवं महिला महा विद्यालय दाउदनगर के प्राचार्य के लापरवाही के कारण हमलोग प्रवेश पत्र से वंचित रह गए।जिससे सभी विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता जा रहा है।प्रवेश पत्र अगर नही निर्गत किया जाएगा तो दाउदनगर में होने वाले परीक्षा को बाधित करने को बाध्य हो जाएंगे।मगध विश्व विद्यालय के लापरवाही के कारण बहुत सारे दाउदनगर में अवस्थित कॉलेज फॉर्म भरे छात्र छात्राओं का प्रवेश पत्र नही आया है।
सूचना पर छात्र राजद की टीम एवं अभाविप के छात्र नेता मौके पर पहुंच इन्हें अपना समर्थन इन्हें दे दिया। गुस्साई छात्राएं नारेबाजी करते हुए पैदल भखरूआं मोड़ पहुँची और रोड को जाम कर दिया। भविष्य बचाने की गुहार लगाईं। प्रदर्शन में ज्योति, अर्चना, गुड़िया, वंदना, सामंता सहित दर्जनों छात्राओं के अलावे सभी पार्टी के छात्र नेता छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कुमार यादव व पिंटू यादव,अभाविप के धीरज कुमार,सौरव राजपूत,सुमित कुमार,गोल्डन कुमार ,रवि यादव,पिंटू आर्य,सनोज यादव,छात्र जदयू नेता डी पी यादव शामिल रहे। पूछे जाने पर एसडीओ अनीस अख्तर ने बताया कि सवाल लाखों परीक्षार्थियों का है। मामला कोर्ट में लंबित है। मामले में विश्वविद्यालय ही कुछ कर सकता है।

